Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Last Date)

0

 Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Last Date)

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Last Date)

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025:
  आप भी 12वीं पास है और आप नौकरी की तलाश में है तो आपको बता दे की पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा ग्राम कचहरी में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसको लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है एवं ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं.

तो अगर आप भी इन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं और ग्राम कचहरी में सचिन बनना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको ग्राम कर्मचारियों के लिए आवेदन कैसे करना है किस-किस ग्राम कचहरी में भर्ती निकाली गई है इसके साथ-साथ इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Overviews


Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Important Dates



Type of Post -Latest Jobs
Name of Article -Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025
Name of Department -पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार
Name of Post -Gram Kachahari Sachiv
No. of Vacancies -1,583
Salary 6000/-
Application Start Date- 16 January 2025
Mode of Application -Online

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Last Date)
Bihar Gram kachahari sachiv bharti 2025


Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Important Dates


Events                                                     Dates

Notification Released Date -16 January 2025
Application Start Date         -16 January 2025
Application Last Date        -29 January 2025
Mode of Application          -Online


Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Post Details



Name of Post No. of Vacancies
ग्राम कचहरी सचिव 1,583

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक हो। यानि इस भर्ती का फॉर्म इडिया के सभी राज्य के लोग अप्लाई कर सकते है
  • शैक्षणिक योग्यताः- शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर चयन संविदा पर किया जायेगा।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Qualification

दोस्तों आपको बता दे इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 12th पास होना अनिवार्य है आप किसी भी विषय से 12th  पास हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता


वर्ग अधिकतम आयु सीमा                                        (वर्षों में)

अनारक्षित वर्ग (पुरुष)                                            37
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला एवं पुरुष)   40
अनारक्षित वर्ग (महिला)                                            40
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42


नोट- जिस पंचाग वर्ष में नियोजन किया जा रहा हो, उस वर्ष की पहली अगस्त को अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु वही होगी जो सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा वर्ग तीन के सरकारी पदों पर नियोजन हेतु निर्धारित है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Selection Process

देखिए दोस्तों मैं आपको पहले ही यह बता चुका हूं कि ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 का चयन प्रक्रिया बिना किसी एग्जाम का होने वाला है ऐसे में आप लोग सो रहे होंगे कि फिर चयन कैसे होगा, तो बता दूं आपको इसका चयन आपकी 12th में जो मार्क्स हैं उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. अगर आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन  है जैसे कि आप ग्रेजुएट भी पढ़े हुए हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा बोनस मार्क्स दिया जाएगा और उसमें जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको नीचे मे दिया गया है इसको जरूर पढे।

  • स्नातक डिग्रीधारक को 10 प्रतिशत अंको की तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 20 प्रतिशत अंको की अधिमानता देय होगी।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। प्रति पूर्ण वर्षो की गणना के बाद यदि अवशेष अवधि छः माह से अधिक है तो उसे एक वर्ष मानते हुए उस अवधि के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। परन्तु इस प्रकार प्राप्त भारांक (Weightage) 12.5 प्रतिशत से अनधिक होगा।
  • मेधा सूची में समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: आवेदन शुल्क

दोस्तों ग्राम कचहरी सचिव के पद पर फॉर्म भरने के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है आप किसी भी जाती से आते हो या अगर आप दूसरे राज्य से भी फॉर्म भर रहे हो तो भी आपको आवेदन शुल्क एक भी रुपए नहीं देना है।

Online Application Fee:- 0/- (Nill) For All Candidates

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Important Documents

  • Educational Qualification Marksheet (10th/12th/Gradudation etc)
  • Cast Certificate (BC/EBC/ST/SC/EWS)
  • Niwas Certificate
  • Email Id/ Mobile
  • Photo and Singnature

Signature Size:- Signature image Size should be less than 20 kb. The preferred dimension is:  140 x 60 pixels

Photo size:- The image size must be less than 50 kb. The Preferred Dimension:  200 x 230 pixels

How to Apply For Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025?

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy का ऑनलाईन आवेदन पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक https://PS.Bihar.gov.in पर करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा एवं जिलावार आरक्षण वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जा सकेंगे। (आवेदन का लिंक निचे में दिया गया है)

How to Apply For Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025?

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy का ऑनलाईन आवेदन पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक https://PS.Bihar.gov.in पर करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा एवं जिलावार आरक्षण वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जा सकेंगे। (आवेदन का लिंक निचे में दिया गया है)


ऑनलाइन आवेदन करने का निचे में सभी स्टेप आपको दिया गया है अगर आपको फॉर्म भरने में दिक्कत होती है तो आपको विडियो का भी लिंक आर्टिकल के अंत में मिल जायेगा ।

Step 1:- सबसे पहले ऑनलाईन आवेदन के लिए पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर जाये जो ऊपर के इमेज में दिया गया है ।

Step 2:-वहा पे दिए गये New Registation Link पर क्लिक कर के पहले आपको एक नया Registation करना होगा। नया Registation करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा ।

Step 3:- यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद आपको लॉगिन करना है ।

Step 4:-लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा ।

Step 5:-फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है उसके बाद फॉर्म सबमिट कर फाइनल प्रिन्ट आउट निकल सुरक्षित रख लेनी है ।


Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025: Important Links

For Online Apply Login || Registration
Check Official NotificationClick Here
Check District Wise SeatClick Here
सपथ पत्र डाउनलोड Click Here
Official WebsiteClick Her


बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होकर 29 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ps.bihar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

      एक टिप्पणी भेजें

      0टिप्पणियाँ
      एक टिप्पणी भेजें (0)

      #buttons=(Accept !) #days=(20)

      Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
      Accept !
      To Top